Kolkata is gearing up to host the first ever pink ball day-night Test match at the Eden Gardens.The Cricket Association of Bengal (CAB) has joined hands with Creocraft to give life to the Eden’s walls, which will tell the story of a cricketer and his journey from the maidan to the national side.Over 20 artists studying at the Indian Art College are working day and night to paint this idea on the walls of the iconic stadium.
पहले डे-नाइट टेस्ट के लिए कोलकाता पूरी तरह से तैयार हो रहा है...शहर के जाने-माने जगहों शाहिद मीनार, सबसे ऊंची इमारत द 42 और कोलकाता नगर निगम के कुछ पार्क गुलाबी लाइटों से जगमगा गए हैं, आपको बता दे हुगली नदी में जगमगाती गुलाबी गेंद वाली नाव को भी देखा गया, ये नाव टेस्ट मैच के पहले दिन 22 नवंबर तक प्रत्येक शाम ऐतिहासिक हावड़ा ब्रिज और विद्यासागर सेतु के बीच चलेगी, बता दे टाटा स्टील बिल्डिंग की 20 नवंबर से थ्री डी मैपिंग की जाएगी जबकि मिएजर्स क्लब पहले ही गुलाबी रंग से जगमगा रहा है।
#INDvsBAN #DayNightTest #KolkataTest